News Dekh

अब टीवी पर नजर नहीं आएंगे कपिल शर्मा, नेटफ्लिक्स पर लगाई अपनी नई दुकान सब मालामाल

Kapil Sharma will not be seen on TV started his new show on Netflix :

‘कपिल शर्मा शो ‘ टीवी का सबसे चर्चित कॉमेडी रियालिटी शो है, जिसे करोड़ों लोग देखते हैं। सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में लोग कपिल शर्मा और उनके शो के बड़े फैन हैं। अक्सर इस शो में बड़े- बड़े सितारे हर वीकेंड पर अपने फिल्म, बुक या सॉन्ग के प्रमोशन के लिए आते हैं। लेकिन कपिल का ये शो इन द‍िनों ऑफ एयर है और दर्शक इसकी वापसी का खूब इंतजार कर रहे हैं।

 

कपिल शर्मा जिनको लोग अपने कॉमेडी शो के कारण से जानते हैं उन्हें अभी भी कपिल शर्मा का शो पहले आने वाला है या इस बार बहुत बड़ा ट्विस्ट है ये शो अब OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आएगा टीवी पर नही इस शो में सारे पुराने साथी दिख रहे हैं पर अबकी बार भी सुनील ग्रोवर शो का हिस्सा नहीं रहेंगे इस बात को ले कर लोग नाराज़गी दिखा रहे हैं | हलाकि कृष्णा अर्चना या बाकी साथी अभी भी कपिल के साथ नजर आएंगे |

कपिल की एंट्री की खुशखबरी शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स इंडिया ने लिखा है कि क्या आपको कपिल शर्मा का नया एड्रेस पता है? आपको बता दें, अब उनका पता बदल गया है, क्योंकि कपिल और उनकी गैंग जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर आ रही हैं. इस कैप्शन के साथ कपिल का एक वीडियो भी नेटफ्लिक्स के सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया गया है और कॉमेडियन ने बड़े ही मजेदार अंदाज में अपने लाखों फैंस के साथ उनके नए प्रोजेक्ट की ‘गुड न्यूज’ शेयर की है.

तीसरी बार करने जा रहे हैं शुरुआत

सूत्रों की मानें तो कपिल शर्मा का ये शो उनके हर कॉमेडी शो की तरह होगा. सबसे पहले कपिल ने खुद के प्रोडक्शन के साथ कलर्स टीवी पर ‘कॉमेडी नाईट विथ कपिल शर्मा’ की शुरुआत की थी. फिर चैनल के साथ हुए मनमुटाव के चलते उन्होंने सोनी टीवी पर सलमान खान प्रोडक्शन के तहत ‘द कपिल शर्मा शो’ की शुरुआत की. पिछले कई समय से कपिल का ये कॉमेडी शो टीआरपी चार्ट पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया था. वही पुराने मेहमान बार-बार रिपीट हो रहे थे और यही वजह है कि इस शो को वापस लाने में चैनल की तरफ से भी उत्सुकता नहीं दिखाई जा रही थी. यही वजह है कि कपिल अब ओटीटी पर अपना कमाल दिखाने की कोशिश करने वाले हैं.

शो का फॉर्मेट वही होगा वही साथी होंगे नया होगा टू बेस प्लेटफॉर्म या वो भी नेटफ्लिक्स | अब ये तो वक्त ही बताएगा कि ये शो लोगो को पसंद आता है या नहीं

Leave a Comment